'सॉरी ले नहीं पाए', ऑक्शन के बाद पंत ने आवेश को गले लगाकर मांगी माफी

Updated: Tue, Feb 15 2022 16:22 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन सफलता से पूरा हो चुका है। इस ऑक्शन के बाद सभी टीमों में बड़े हेरफेर और बदलाव साफ देखें जा सकते हैं। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले साल अपनी आग उगलती बॉलिंग से बल्लेबाज़ों को परेशान करने वाले आवेश खान भी आईपीएल की नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बन गए। जिसके बाद अब इस गेंदबाज़ ने दिल छू लेने वाला खुलासा किया है।

दरअसल आवेश खान के लिए ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपटिल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच काफी बिडिंग वॉर देखने को मिली। इसी बीच लखनऊ की टीम ने 10 करोड़ की बोली लगाकर आवेश को अपने साथ जोड़ लिया है। जिसके बाद अब ये खिलाड़ी लखनऊ के लिए आने वाले सीज़न में खेलता नज़र आएगा। ऑक्शन के बाद आवेश ने बताया है कि दिल्ली की टीम उन्हें खरीदना चाहती थी, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके जिसके बाद ऋषभ पंत ने उन्हें देखते ही गले लगा लिया और टीम में शामिल ना कर पाने के कारण माफी मांगी।

आवेश ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए कहा कि 'मैं रिकी पॉन्टिंग एंड कंपनी को मिस करूंगा क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स के साथ मेरा इमोशनल कनेक्शन है। जैसे ही हमारी फ्लाइट कोलकाता में लैंड हुई, मैं ऋषभ पंत से मिला तो उन्होंने खुली बाहों से मेरा स्वागत किया। उन्होंने मुझे गले लगाया। उन्होंने मुझे कहा, 'सॉरी ले नहीं पाए।' क्योंकि उनके पास ज्यादा पैसे नहीं बचे थे और खिलाड़ी भी खरीदने थे। फिर मैंने बाद में नीलामी देखी। मैंने देखा कि उन्होंने मेरे लिए आखिरी बोली 8.75 करोड़ रुपये की लगाई थी लेकिन आखिर में लखनऊ जायंट्स ने सबसे ज्यादा बोली लगाई। तो यह ऋषभ पंत के साथ बहुत भावुक पल था। हमने अंडर-19 क्रिकेट साथ खेला है। मैच के बाद हम साथ बैठते हैं और घूमते हैं।'

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि जब आवेश पर बोली लग रही थी, तब आवेश फ्लाइट में थे जिस वज़ह से लाइव ऑक्शन नहीं देख सके। पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आवेश को बहुत सपोर्ट किया था और हर मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाने के फेवर में खड़े नज़र आए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें