विलेन से हीरो बने आवेश खान, खराब प्रदर्शन के बाद भी कप्तान रोहित ने नहीं खोया था भरोसा

Updated: Sun, Aug 07 2022 11:16 IST
Avesh Khan And Rohit Sharma(Image Source: Google)

भारत वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज के चार मुकाबले पूरे हो चुके हैं जिनमें से तीन मैच मेहमानों ने जीतकर सीरीज को अपने कब्जे में कर लिया है। इस सीरीज के दौरान इंडियन टीम के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इसी बीच दूसरे और तीसरे गेम में आवेश खान कैरेबियाई खिलाड़ियों के सामने बेअसर और बेबस नज़र आए। आवेश का प्रदर्शन काफी निराशाजनक था, हालांकि इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने अपने गेंदबाज पर भरोसा नहीं खोया और सीरीज के चौथे मैच में आवेश विलेन से हीरो बनकर सामने आए।

जी हां, आवेश खान ने फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में शानदार गेंदबाज़ी की और टीम को जितवाने में अहम भूमिका निभाई। आवेश ने कैरेबियाई पावरहिटिर्स के सामने अपने कोटे के 4 ओवर में महज़ 17 रन खर्चे और 2 बड़े विकेट टीम की झोली में डाल दिए। इस मैच में आवेश ने ब्रैंडन किंग(13) और डेवॉन थॉमस(01) को आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।

सीरीज अपने नाम करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बातचीत करते हुए युवा गेंदबाज़ आवेश की खुब तारीफ की। रोहित शर्मा ने कहा, 'हम आवेश के टैलेंट को पहचानते हैं। किसी भी खिलाड़ी का एक या दो दिन बुरे हो सकते हैं, लेकिन हम अपने दिमाग में उसकी स्किल्स को रखना चाहते हैं। हम लड़को को पर्याप्त गेम देना चाहते हैं। आवेश ने आज कंडिशन्स और हाईट का बेहतरीन इस्तेमाल किया।'

कप्तान ने अपनी बात आगे रखते हुए खुशी जाहिर की। रोहित बोले, 'यह देखकर मुझे अच्छा कि हमने कैसे गेम खेला। कंडिशन आसान नहीं थी, लेकिन हमने अच्छा स्कोर बनाया। पिच काफी धीमा था जिसका गेंदबाज़ों ने अच्छा अच्छा इस्तेमाल किया।' बता दें कि रोहित शर्मा का आवेश पर विश्वास था जो चौथे मुकाबले में प्रदर्शन के रूप में सामने आया। गौरतलब है कि आवेश सीरीज में अब तक तीन मैच खेल चुके हैं जिसके दौरान दूसरे और तीसरे मैच में उनका प्रदर्शन खराब था और फैंस ने उन्हें ट्रोल किया, लेकिन रोहित शर्मा ने उन पर अपना भरोसा डगमगाने नहीं दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें