SLvWI: अविष्का फर्नांडो का धमाकेदार शतक,श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को दिया 339 रनों का लक्ष्य
1 जुलाई (CRICKETNMORE)| वनडे करियर का अपना नौवां मैच खेलने वाले अविष्का फर्नांडो (104) ने अपनी सर्वश्रेष्ठ शतकीय पारी के दम पर सोमवार को यहां रिवरसाइड ग्राउंड पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के 39वें मैच में श्रीलंका को छह विकेट पर 338 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। श्रीलंका ने इस वर्ल्ड कप में पहली बार 300 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। श्रीलंका का वेस्टइंडीज के खिलाफ और इंग्लैंड में यह सर्वोच्च वनडे स्कोर है।
21 वर्षीय फर्नांडो ने 103 गेंदों की अपनी शतकीय पारी के दौरान नौ चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने 100 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। फर्नाडो का वनडे में यह पहला शतक है।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (32) और कुशल परेरा (64) ने पहले विकेट के लिए 15.2 ओवरों में 93 रन की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दी।
करुणारत्ने के आउट होने के बाद श्रीलंका ने 104 के स्कोर पर परेरा का भी विकेट गंवा दिया। परेरा ने पारी में आठ चौके लगाए और अपने करियर का 14वां अर्धशतक पूरा किया।
परेरा के आउट होने के बाद फर्नाडो ने कुशल मेंडिस (39) के साथ तीसरे विकेट के लिए 85, एंजेलो मैथ्यूज (26) के साथ चौथे विकेट के लिए 58 और लाहिरू थिरिमाने (नाबाद 45) के साथ पांचवें विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी श्रीलंका को 300 के पार पहुंचा दिया।
फर्नाडो 47.2 ओवर में टीम के 314 के स्कोर पर पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। थिरिमाने ने 33 गेंदों की नाबाद पारी में चार चौके लगाए। इसुरु उदाना ने तीन और धनंजय डी सिल्वा ने नाबाद छह रन बनाए।
वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान जेसन होल्डर ने दो और फेबिएन एलेन, शेल्डन गेब्रियल तथा ओशाने थोमस ने एक-एक विकेट लिया।