अविष्का फर्नांडो- दसुन शनाका ने ठोका धमाकेदाक अर्धशतक,श्रीलंका 19 रनों से जीत पहला T20I

Updated: Fri, Oct 08 2021 13:13 IST
Avishka Fernando,Dasun Shanaka dominate as Sri Lanka take 1-0 lead against Oman (Image Source: Twitter)

अविष्का फर्नांडो औऱ दसुन शनाका के शानदार अर्धशतकों के दम पर श्रीलंका ने गुरुवार (7 अक्टूबर) को खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में ओमान को 19 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। श्रीलंका के 162 रनों के जवाब में मेजबान ओमान की टीम निर्धारित 20 ओवोरं में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रनों तक ही पहुंच सकी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत खराब रही और टॉप 3 बल्लेबाज सिर्फ कुल 21 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद फर्नांडो ने भानुका राजपक्षा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 30 रन जोड़े। राजपक्षा के बाद फर्नांडो ने कप्तान शनाका के साथ पांचवें विकेट के लिए नाबाद 111 रनों की साझेदारी की।

फर्नांडो ने 59 गेंदों में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 83 और शनाका ने 24 गेंदों में दो चौकों और 5 छक्कों की बदौलत नाबाद 51 रन ठोक डाले।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान के टॉप 4 बल्लेबाज 23 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गए। कोई भी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। इसके बाद मोहम्मद नदीम (32) और अयान खान (23) ने पारी को संभाला। अंत में नसीम खुशी ने 22 गेंदों दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 40 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। इसके अलावा नुवान प्रवीन और चमिका करूणारत्ने ने भी अपने खाते में दो-दो विकेट डाले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें