अक्षर पटेल ने डाली Unplayable गेंद,आउट होकर दंग रह गए काइल मेयर्स, देखें VIDEO
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ओपनिंग बल्लेबाज काइल मेयर्स (Kyle Mayers) ने शनिवार (1 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में डेब्यू करते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा। मेयर्स ने 38 गेंद में 2 चौको और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 73 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी का अंत अक्षर पटेल ने शानदार गेंद डालकर किया।
अक्षर ने 11 ओवर की तीसरी गेंद पर मेयर्स को बोल्ड कर दिया। अक्षर ने राउंड द विकेट से गेंद डाली आउटसाइड ऑफ स्टंप से तेजी से टर्न होती हुई ऑफ स्टंप पर जाकर टकरा गयी। मेयर्स और विकेटकीपर सरफराज खान भी अक्षर की इस Unplayable गेंद को देखकर दंग रह गए थे। अक्षर की इस शानदार गेंद पर मेयर्स को आउट करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
हालांकि आउट होने से पहले वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने एक रिकॉर्ड बना दिया। वो डेब्यू पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाने के मामलें में चौथे स्थान पर आ गए है।
डेब्यू पर खेली गई सबसे बड़ी पारियां
158* ब्रेंडन मैकुलम कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2008
116* माइकल हसी चेनई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स, 2008
84 * पंजाब किंग्स बनाम डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद, 2008
73 काइल मेयर्स लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लखनऊ 2023
बता दें कि जब मेयर्स 16 गेंद में 15 रन बनाकर खेल रहे थे तब पॉइंट पर खलील अहमद ने उनका आसान सा कैच छोड़ा था। पावरप्ले खत्म होने पर मेयर्स ने 17 गेंद में 17 रन बना थे। इसके बाद उन्होंने 19 गेंदों में 284.21. की स्ट्राईक रेट से नाबाद 54 रन बनाए। इस दौरान मेयर्स ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।