Axar Patel को लग सकता है बड़ा झटका, IPL 2026 में छीनी जा सकती है Delhi Capitals की कप्तानी

Updated: Sun, Aug 31 2025 15:44 IST
Axar Patel

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये दावा किया जा रहा है कि IPL 2026 में अक्षर पटेल से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी छीनी जा सकती है।

दरअसल, न्यूज24 की ताजा रिपोर्ट में ये कहा गया है कि दिल्ली कैपिटल्स को अगले आईपीएल सीजन एक नया कप्तान मिलने की पूरी संभावना है, वहीं अक्षर पटेल टीम में एक खिलाड़ी के तौर पर बने रहेंगे। गौरतलब है कि IPL 2025 में अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 14 में से 7 मैच जीते थे और वो पॉइंट्स टेबल पर पांचवें नंबर पर रहे थे।

ये भी जान लीजिए कि IPL 2026 में दिल्ली कैपिटल्स की कैप्टेंसी के लिए तीन नाम सामने आए हैं, जो कि अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल, दिग्गज साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस और युवा बल्लेबाज़ ट्रिस्टन स्टब्स हैं।

बता दें कि केएल राहुल पिछले सीजन भी दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन बनने के दावेदार थे, लेकिन उन्होंने ये जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया था। उन्हें DC ने मेगा ऑक्शन में पूरे 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। केएल राहुल के पास आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स जैसी टीमों की कैप्टेंसी करने का अनुभव है।

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma के बाद कौन होना चाहिए Team India का अगला ODI कैप्टन? सुनिए क्या बोले Suresh Raina

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर अक्षर पटेल की तो बीता समय उनके लिए कुछ खास नहीं रहा है। हाल ही में उन्हें टीम इंडिया के टी20 उपकप्तान के पद से भी हटा दिया गया और टी20 एशिया कप 2025 के लिए ये जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि टीम इंडिया की मैनेजमेंट की तरफ आईपीएल के अगले सीजन दिल्ली कैपिटल्स की मैनेजमेंट भी उनसे लीडरशिप का रोल छीन लेती हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें