आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात देकर लगातार तीसरी जीत हासिल की और अपने ग्रुप स्टेज का शानदार अंत किया। बुलावायो में बारिश से प्रभावित 37-37 ओवर के मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को 135 रन पर समेट दिया। इसके बाद कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर भारत ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत मिले 130 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
भारत को मैच जीतने के लिए 130 रन का लक्ष्य मिला था। भारत की शुरुआत भले ही आरोन जॉर्ज के 7 रन पर आउट होने से हुई, लेकिन इसके बाद कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने मैच को पूरी तरह भारत के पक्ष में कर दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 39 गेंदों में 76 रन की तेज साझेदारी हुई। कप्तान आयुष म्हात्रे ने महज 27 गेंदों पर 53 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इस दौरान एक छक्का तो ऐसा था जिसे आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे।
म्हात्रे ने कीवी गेंदबाज़ मेसन क्लार्क की शॉर्ट बॉल पर एक ऐसा गज़ब का पुल शॉट मारा जिसे देखकर फैंस को रोहित शर्मा की याद आ गई। उनके इस पुल शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
म्हात्रे के अलावा वैभव सूर्यवंशी ने भी 23 गेंदों में 40 रन बनाकर शानदार साथ निभाया। अंत में विहान मल्होत्रा ने 13 गेंदों पर नाबाद 17 रन और वेदांत त्रिवेदी ने 12 गेंदों पर 13 रन जोड़ते हुए टीम को 13.3 ओवर में ही जीत दिला दी। न्यूजीलैंड की ओर से इस पारी में सेल्विन संजय, मेसन क्लार्क और जसकरन संधू को ही 1-1 सफलता मिल पाई।