18 साल के Ayush Mhatre ने चौके-छक्कों की बारिश से जड़ा पहला T20 शतक,एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर

Updated: Fri, Nov 28 2025 17:42 IST
Image Source: Google

मुंबई के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने शुक्रवार (28 नवंबर) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम बी में विदर्भ के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम के लिए 18 साल के म्हात्रे ने 53 गेंदों में 207.55 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 110 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 8 छक्के जड़े। म्हात्रे के टी-20 करियर का यह पहला शतक है। उन्होंने 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

193 के लक्ष्य के जवाब में मुंबई की शुरूआत खराब रही और 21 रन के कुल स्कोर तक अंजिक्य रहाणे और हार्दिक तमोर आउट हो गए। इसके बाद, म्हात्रे को सूर्यकुमार यादव (35) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़े। इसके बाद शिवम दुबे म्हात्रे (नाबाद 39 रन) के साथ आए और दोनों ने नाबाद 85 रन की पार्टनरशिप करके मैच जीत लिया। उनके 17.5 ओवर में 3 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली।

बता दें कि शुक्रवार को ही बीसीसीआई दुबई में 12-21 दिसंबर में होने वाले अंडर-19 एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस टूर्नामेंट के लिए म्हात्रे को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है।

म्हात्रे आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे और आगामी सीजन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया है।

एशिया कप U19 के लिए भारत की टीम

एशिया कप के लिए इंडिया U19 टीम: आयुष म्हात्रे (C), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा (VC), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (WK), हरवंश सिंह (WK), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, नमन पुष्पक, डी दीपेश, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन, एरॉन जॉर्ज, किशन कुमार सिंह (फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर)।

 

 

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें