Azmatullah Omarzai का तूफ़ान! लगातार तीन गेंदों पर छक्के जड़कर उड़ाए हांगकांग के होश; देखिए VIDEO

Updated: Wed, Sep 10 2025 00:02 IST
Image Source: X

Azmatullah Omarzai Three Consecutive Sixes: एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने हांगकांग के खिलाफ पहले ही मैच में अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से सनसनी मचा दी। हांगकांग के गेंदबाज़ आयुष शुक्ला के ओवर में उमरज़ई ने लगातार तीन छक्के जड़ दिए। उनके इस आक्रामक अंदाज़ ने अफगानिस्तान की पारी को मजबुत किया और हांगकांग के गेंदबाज़ों को दबाव में ला दिया।

मंगलवार(9 सितंबर) को एशिया कप 2025 के पहले मैच में अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान बनाम हांगकांग मुकाबले में अज़मतुल्लाह उमरज़ई का बल्ला जमकर बोला। 19वें ओवर में हांगकांग के तेज़ गेंदबाज़ आयुष शुक्ला के खिलाफ उमरज़ई ने लगातार तीन छक्के ठोक डाले। इस दौरान स्टेडियम तालियों से गूंज उठा और अफगान टीम का ड्रेसिंग रूम भी जोश से भर गया।

VIDEO:

उमरज़ई ने महज़ 20 गेंदों में अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 21 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनकी यह पारी अफगानिस्तान के लिए गेम-चेंजर साबित हुई।

मैच की शुरुआत अफगानिस्तान के लिए आसान नहीं रही थी। शुरुआती दो विकेट सिर्फ 26 रन पर गिर गए। इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल और मोहम्मद नबी ने पारी को संभाला। नबी ने 33 रन बनाए, लेकिन नबी के आउट होने के बाद अटल और उमरज़ई ने मिलकर मैच की तस्वीर बदल दी। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की।

अटल ने शानदार नाबाद 73 रन (52 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) बनाए और टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुँचाया। नतीजा यह रहा कि अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बना लिए और हांगकांग को जीत के लिए 189 रन का लक्ष्य दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज़ जीशान अली (5) और अंशुमान रथ (0) जल्दी ही पवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर आए अनुभवी बाबर हयात ने 39 रन की पारी खेलकर संघर्ष जरूर किया, लेकिन उन्हें दूसरे बल्लेबाज़ों का साथ नहीं मिला। निचले क्रम में कप्तान यासिम मुर्तज़ा ने 16 रन बनाकर हार का अंतर थोड़ा कम किया, मगर टीम को हास से नहीं बचा सके। नतीजतन, हांगकांग 9 विकेट खोकर 94 रन ही बना सकी और अफगानिस्तान ने यह मुकाबला 94 रन से अपने नाम कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें