VIDEO: बाबर आजम की इंग्लिश फिर बनी फज़ीहत का कारण, सवाल कुछ और जवाब दिया कुछ

Updated: Sat, Jun 08 2024 15:39 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उनके कप्तान बाबर आजम के लिए फिलहाल कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। 6 जून को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 मैच में अमेरिका के खिलाफ हार के बाद बाबर और उनकी टीम को काफी आलोचना और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, इस हार के अलावा बाबर एक और वजह के चलते ट्रोल हो रहे हैं।

टीम इंडिया के खिलाफ अपने बड़े मुकाबले से पहले, बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उनसे अमेरिका के खिलाफ हार के बारे में कई सवाल पूछे गए और इसी दौरान वो एक रिपोर्टर के सवाल को समझ नहीं पाए और गलत जवाब देने के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस समय बाबर की इंग्लिश समझने की नाकामी का एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रिपोर्टर बाबर से इंग्लिश में पूछता है, "क्या हमें इसे उलटफेर कहना चाहिए या यूएसए ने असाधारण रूप से अच्छा खेला।"

रिपोर्टर के इस सवाल को बाबर आजम ने गलत समझ लिया और जवाब में कहा, "हां मैं परेशान हूं।" यानि बाबर रिपोर्टर के अपसेट वाले सवाल को समझ नहीं पाए और देखते ही देखते उनकी इस बातचीत की क्लिप अब पूरे इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस उनका जमकर मजाक बना रहे हैं। अंग्रेजी बाबर आजम की पहली भाषा नहीं है। इसलिए उनके गलती करने की स्पष्ट संभावना है लेकिन मीडिया इन बातों से परे बाबर की खिल्ली उड़ाने से पीछे नहीं हटा।

Also Read: Live Score

वहीं, अमेरिका के खिलाफ मैच में अपनी टीम के प्रदर्शन से बाबर आजम बेहद निराश हैं और उन्होंने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा और कहा, "बल्लेबाजी करते हुए पहले 6 ओवर में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। लगातार दो विकेट गिरने से आप हमेशा बैकफुट पर आ जाते हैं, एक बल्लेबाज के तौर पर आपको आगे बढ़कर साझेदारी बनाने की जरूरत होती है। हम पहले 6 ओवर में गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमारे स्पिनर भी बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले पाए, इसलिए इन चीजों ने हमें नुकसान पहुंचाया। बहुत मुश्किल, इसका पूरा श्रेय अमेरिका को जाता है, उन्होंने तीनों विभागों में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। पिच में थोड़ी नमी थी, ये दो-तरफ़ा भी थी। एक पेशेवर के तौर पर आपको परिस्थितियों का आकलन करने की जरूरत होती है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें