806 दिन के बाद खत्म हुआ Babar Azam के शतक का सूखा! Saeed Anwar की बराबरी कर पाकिस्तान के लिए रचा इतिहास

Updated: Sat, Nov 15 2025 00:28 IST
Image Source: X

Babar Azam Equalled Saeed Anwar Record: रावलपिंडी में खेले गए दूसरे वनडे में आखिरकार बाबर आज़म का शतक का सूखा टूट गया। 806 दिन और 83 पारियों के लंबे इंतज़ार के बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा। इस शतक के साथ बाबर ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में सईद अनवर की बराबरी कर ली। उनकी इस शानदार पारी ने न सिर्फ रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराया, बल्कि पाकिस्तान को 289 रन का बड़ा लक्ष्य आसानी से चेस करने में भी मदद की।

रावलपिंडी में शुक्रवार (14 नवंबर) को खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने आखिरकार वह कर दिखाया जिसका इंतज़ार दो साल से ज्यादा समय से था। उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में अपना 20वां शतक जड़ा और 806 दिन से चले आ रहे इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक के सूखे का अंत कर दिया। बाबर ने 119 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल थे। आखिरी बार उन्होंने 2023 एशिया कप में नेपाल के खिलाफ 151 रन बनाए थे।

बाबर की यह पारी सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट के लिए भी ऐतिहासिक रही। इस शतक के साथ उन्होंने सईद अनवर की बराबरी करते हुए पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर जगह बना ली। जहां अनवर ने 247 मैचों में 20 शतक लगाए थे, वहीं बाबर ने यह उपलब्धि सिर्फ 139 मैचों में हासिल कर ली, यानी बेहद तेज़ी से।

पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़

  1. बाबर आजम – 20 शतक (139 मैच)
  2. सईद अनवर – 20 शतक (247 मैच)
  3. मोहम्मद यूसुफ – 15 शतक (281 मैच)

मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए  288 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। टीम की ओर से कामिंडु मेंडिस ने 38 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली, जबकि जेनिथ लियानगे (54) और सदीरा समरविक्रमा (42) ने अहम योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत दमदार रही। फखर जमान ने 78 रन ठोककर पारी की नींव रखी, जबकि सैम अयूब ने 33 रन जोड़कर उन्हें शानदार सपोर्ट दिया। इसके बाद बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान ने मैच को एकतरफा बना दिया। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 112 रन की नाबाद साझेदारी की और पाकिस्तान को 8 विकेट से आसान जीत दिलाई। रिजवान ने भी 54 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

कुल मिलाकर नतीजा यह रहा पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में ही 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली और सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ कब्जा जमा लिया। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार (16 नवंबर) को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें