VIDEO: BBL डेब्यू पर बुरी तरह फ्लॉप हुए बाबर आज़म, सिर्फ 5 गेंदों में हो गए आउट

Updated: Mon, Dec 15 2025 16:31 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आज़म इन दिनों एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं। इसकी वजह है उनका ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित बिग बैश लीग (BBL) में पदार्पण, जिसकी शुरुआत रविवार, 14 दिसंबर को हुई। मौजूदा सीज़न से पहले बाबर ने सिडनी सिक्सर्स के साथ करार किया था और उनके जुड़ने से टूर्नामेंट की लोकप्रियता और भी बढ़ गई।

हालांकि, बाबर आज़म के लिए बिग बैश लीग का पहला मैच बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा। सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वो बेहद सस्ते में पवेलियन लौट गए। बाबर सिर्फ पांच गेंदों का सामना कर सके और महज दो रन बनाकर आउट हो गए। उनका ये आउट होना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया।

मैच के दौरान बाबर को तेज गेंदबाज ब्रॉडी काउच ने आउट किया। उनकी पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना और इसके बाद भी वो अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके। गेंदबाज ने शॉर्ट लेंथ की गेंद डाली, जिस पर बाबर ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन अतिरिक्त उछाल के कारण वो सही टाइमिंग नहीं बना पाए और गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर मिड-ऑन की दिशा में चली गई। वहां मौजूद फील्डर ने बिना किसी कठिनाई के कैच लपक लिया और बाबर का डेब्यू खराब हो गया।

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि बाबर इस सीज़न बिग बैश में खेलने वाले इकलौते पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं हैं। उनके अलावा मोहम्मद रिज़वान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और शादाब खान जैसे बड़े नाम भी इस टूर्नामेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। अब सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि क्या बाबर आने वाले मुकाबलों में मजबूत वापसी कर पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें