VIDEO: बूढ़े शोएब अख्तर पर कहर बनकर टूटे बाबर आज़म, जमकर लगाए चौके-छक्के

Updated: Sun, Aug 31 2025 16:03 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म बेशक इस समय पाकिस्तान की एशिया कप की टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन्होंने एक प्रदर्शनी मैच में अपने शानदार शॉट्स के चलते एक बार फिर से फैंस का ध्यान खींच लिया। पेशावर ज़ालमी और लीजेंड्स इलेवन के बीच खेले गए इस मुकाबले में बाबर का सामना हुआ पाकिस्तान के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर से।

अपने समय में तेज़ रफ्तार गेंदों से बल्लेबाज़ों को डराने वाले अख्तर इस मैच में कुछ फीके नज़र आए, जबकि बाबर ने उनकी बढ़ती उम्र का फायदा उठाते हुए जमकर चौके-छक्के लगाए। बाबर ने पहले लेग साइड पर एक लंबा छक्का जड़ा और फिर लगातार दो चौके लगाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। बाबर और अख्तर की ये भिड़ंत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

हालांकि, बाबर की पारी लंबी नहीं चली और वो 23 गेंदों में 41 रन बनाकर सईद अजमल की गेंद पर बोल्ड हो गए। ज़ालमी की टीम पूरी तरह बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी लेकिन 14.4 ओवरों में ही 144 पर सिमट गई। शोएब अख्तर के नाम दो ओवरों में 35 रन गए, जबकि अब्दुल रज्जाक (3/18) और शाहिद अफरीदी (3/10) ने तीन-तीन विकेट लेकर चमक दिखाई। अजमल और मोहम्मद हफीज ने दो-दो विकेट चटकाए।

सिर्फ बल्लेबाज़ी ही नहीं, बाबर ने गेंदबाज़ी में भी अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने ऑफ स्पिन से तीन ओवर डालते हुए 21 रन देकर दो विकेट झटके। अजहर अली (9 रन) को कैच आउट कराया और यूनिस खान (2 रन) को बोल्ड कर दिया। उनके अलावा, इरफान ने भी दो विकेट लिए और ज़ालमी को मज़बूती दी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लीजेंड्स इलेवन निर्धारित 15 ओवरों में 138/6 तक ही पहुंच सकी। टीम की ओर से सिर्फ इंज़माम-उल-हक़ (46)* और अजहर महमूद (34)* ने संघर्ष किया। आखिरी ओवर में महमूद ने तेजी से रन बटोरने की कोशिश की लेकिन टीम लक्ष्य से सात रन पीछे रह गई।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस तरह ज़ालमी ने यह रोमांचक मुकाबला 7 रन से जीत लिया, और बाबर आज़म ने अपनी ऑलराउंड परफॉर्मेंस से फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें पाकिस्तान का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी माना जाता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें