बाबर आजम इतिहास रचने से 40 रन दूर,एक साथ तोड़ सकते हैं विराट कोहली-रोहित शर्मा का World Record
South Africa vs Pakistan 1st T20I: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार (10 दिसंबर) को डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार इसकी शुरूआत रात 9.30 बजे से होगी।
सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन
बाबर अगर इस मैच में 40 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे। बाबर ने अभी तक 126 मैच की 119 पारियों में 4192 रन बनाए हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम है। रोहित के नाम 159 मैच की 151 पारियों में 4231 रन दर्ज हैं।
11000 टी-20 रन
बाबर 11 रन बनाते ही टी-20 क्रिकेट में 11000 रन बनाने वाले पाकिस्तान के दूसरे औऱ दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने अभी तक 307 मैच की 296 पारियों में 10989 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के लिए उनसे पहले यह मुकाम सिर्फ शोएब मलिक ने ही हासिल किया है।
उनके पास सबसे तेज 11000 टी-20 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का मौका होगा। फिलहाल यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं, जिन्होंने 314 पारियों में यह कारनामा किया था।
14000 इंटरनेशनल रन
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बाबर 2 रन बनाते इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 301 मैच की 336 पारियों में 13998 रन बनाए हैं। उनसे पहले इंजमाम उल हक, यूनिस खान, मोहम्मद यूसुफ और जावेद मियांदाद ने ही ऐसा किया है।