T20 World Cup 2024: सुपर-8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई पाकिस्तान, क्या अब कैप्टेंसी छोड़े देंगे Babar Azam?
अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जा रहा है जहां पाकिस्तान ने बीते रविवार (16 जून) आयरलैंड को 3 विकेट से हराकर जीत हासिल की। हालांकि इस जीत के साथ ही अब पाकिस्तान का सफर टूर्नामेंट में खत्म हो चुका है क्योंकि वो सुपर-8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है जिस वज़ह से अब फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या बाबर आजम (Babar Azam) एक बार फिर टीम की कप्तानी छोड़ देंगे या नहीं।
आपको बता दें कि खुद बाबर आज़म ने इस पर बात की है। आयरलैंड के खिलाफ हुए मैच के बाद बाबर आज़म ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के प्रदर्शन पर बात की और फ्यूचर में वो टीम की कैप्टेंसी छोड़ेंगे या नहीं इस पर भी खुलकर बोले। उन्होंने कहा, 'पहले जब मैंने कप्तानी छोड़ी थी तब मुझे लगा था कि अब कप्तानी नहीं करनी चाहिए। वो मैंने खुद कहा था। मुझे वापस कप्तानी मिली वो पीसीबी ने दी है। अब जब हम पाकिस्तान जाएंगे तो जो भी यहां हुआ है उस पर बात करेंगे। अगर मुझे कप्तानी छोड़नी होगी तो वो भी मैं खुलेआम बताऊंगा। ऐसा नहीं पीछे बैठकर अनाउंस कर दूंगा। फिलहाल मैंने इस पर कुछ भी नहीं सोचा है।'
बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा
ये भी जान लीजिए कि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने अपनी टीम के बल्लेबाज़ों को आईसीसी के टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट में हार का कारण बताया है। वो बोले, 'दुख जितना आपको है उससे ज्यादा हमें हैं। प्लेयर्स, मैनेजमेंट सब को दुख है। हम वैसा नहीं खेल पाए जैसा खेलना चाहिए था। जिस तरह के हमारे पास खिलाड़ी थे हम वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए।'
Also Read: Live Score
वो आगे बोले, 'मेरा ख्याल से हम एक टीम के तौर पर अच्छा नहीं खेले। ऐसा नहीं है कि हम किसी एक खिलाड़ी की वजह से हार गए। हम एक टीम के तौर पर ये नहीं कर पाए। कभी हमने बॉलिंग में अच्छा किया, कभी हमने बैटिंग में अच्छा नहीं किया। तो मेरे ख्याल से यहां पर जिस तरह की पिच थी वो बॉलर को हेल्प कर रही थी। मेरा मानना है कि हमारी बैटिंग ने अच्छा नहीं किया। जब हमारे हाथों में चीजे थी हमने वहां विकेट खोई जिस वजह से हम दो महत्वपूर्ण मैच हार गए। जब लगातार विकेट गिरती है तो प्रेशर बनता है। आपने आज भी देखा हम आसानी से रन बना रहे थे, लेकिन फिर लगातार तीन विकेट गिरे और हम गेम को डीप लेकर गए।'