WATCH: बाबर आज़म के उड़ गए होश, नहीं हुआ अपनी किस्मत पर यकीन

Updated: Fri, Oct 27 2023 16:52 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन ओपनर्स ने एक बार फिर से अपने कप्तान के इस फैसले को गलत साबित कर दिया। दोनों ओपनर्स 38 केे स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते आउट हो गए लेकिन इसके बाद कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभालने का काम किया।

रिजवान भी जल्दी ही बाबर का साथ छोड़ गए लेकिन कप्तान ने लगातार दूसरा अर्द्धशतक लगाकर अपनी टीम को बुनियाद बनाकर दी। हालांकि, जब लग रहा था कि बाबर इस मैच में एक बड़ी पारी खेलेंगे तभी उनके साथ गूगली हो गई। दरअसल, हुआ ये कि तबरेज़ शम्सी की गेंद पर उन्होंने पैडल स्वीप करने की कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह से चूक गए।

गेंद उनके बल्ले और ग्लव्स के काफी करीब से गई थी जिसके चलते विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को लगा कि शायद बाबर के बल्ले का किनारा लगा है और वो शम्सी को रिव्यू लेने के लिए कहने लगे लेकिन अपील में इतना दम नहीं था मगर कप्तान टेम्बा बावुमा ने डी कॉक की बात मानकर रिव्यू ले लिया और फिर पूरा माहौल बदल गया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Score

जब थर्ड अंपायर ने चैक किया तो पता चला कि गेंद बाबर के ग्लव्स को छूकर डी कॉक के दस्तानों में गई थी और इसी कारण बाबर को पवेलियन जाना पड़ा। हालांकि, अंपायर के फैसले से बाबर खुश नहीं थे और उनके होश उड़ना लाज़मी भी था क्योंकि पाकिस्तान एक बड़ा विकेट गंवा चुका था। इस विकेट का वीडियो आईसीसी ने भी शेयर किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें