T20 Ranking: पहले स्थान पर पहुंचे बाबर आजम, टॉप-10 में भारत के सिर्फ 2 ही बल्लेबाज शामिल

Updated: Wed, Nov 03 2021 15:01 IST
Image Source: Google

आईसीसी की ताजा जारी टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान व बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम ने पहले स्थान पर मौजूद है। गौरतलब है कि बाबर अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड में लगातार 2 अर्धशतक लगाने का कारनामा किया है।

आपको बता दें कि पाकिस्तानी कप्तान पहली बार साल 2018 में 28 जनवरी को आईसीसी की टी-20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे थे। बाबर आजम वर्तमान में न सिर्फ टी-20 बल्कि वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भी पहले स्थान पर मौजूद है।

बाबर के आते ही इंग्लैंड के धाकड़ टी-20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज डेविड मलान खिसक के दूसरे स्थान पर आ गए है। वो पिछले साल नवंबर में टी-20 के नंबर वन बल्लेबाज बने थे। बाबर आजम के अभी 834 प्वाइंट्स हैं  और वो डेविड मलान उनसे 36 प्वाइंट्स पीछे हैं।

टी-20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की बात करे तो टीम के कप्तान विराट कोहली और ओपनर केएल राहुल ही दो ऐसे बल्लेबाज हैं जो टॉप-10 में शामिल हैं। कोहली 5वें तो वही केएल राहुल 8वें स्थान पर काबिज है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

गेंदबाजी की बात करे तो श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा टी-20 के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में साउथ अफ्रीका के चाइनामैन तबरेज शम्सी को पीछे छोड़ा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें