VIDEO: जब कप्तान ही बोझ बन जाए तो क्या करें, बांग्लादेश के खिलाफ भी टी-20 में टेस्ट खेल गए बाबर
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। हालांकि, इस जीत के बावजूद पाकिस्तानी खेमा खुश नहीं होगा क्योंकि इस मैच में भी पाकिस्तान के ओपनर्स फिसड्डी साबित हुए और एक समय तो 128 रन बनाना भी मुश्किल हो गया था।
बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की जोड़ी पिछले काफी समय से पाकिस्तान के लिए मुसीबत बन गई है क्योंकि पावरप्ले में ये दोनों ही इतने धीमे स्ट्राइक रेट से खेलते हैं कि मिडल ऑर्डर पर काफी दबाव आ जाता है। बांग्लादेश के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। रिजवान ने 100 के स्ट्राइक रेट से 32 गेंदों में 32 रन बनाए जबकि कप्तान बाबर आज़म तो टी -20 में ही टेस्ट मैच वाली पारी खेल गए।
बाबर आज़म अपनी पूरी पारी के दौरान संघर्ष करते दिखे और आउट होने से पहले 75.76 के स्ट्राइक रेट से 33 गेंदों में 25 रन बनाए। बाबर आज़म, जो एक समय पाकिस्तान की ताकत थे अब वो पाकिस्तान की कमज़ोर कड़ी साबित हो रहे हैं और ऐसा ना हो कि कहीं बाबर की धीमी बैटिंग ही पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में मुसीबत बन जाए। कई क्रिकेट एक्सपर्ट भी ये कह चुके हैं कि बाबर को टी-20 में नंबर तीन पर आना चाहिए और मोहम्मद हारिस के साथ मोहममद रिज़वान को ओपनिंग करनी चाहिए ताकि पाकिस्तान पावरप्ले का अच्छा इस्तेमाल कर सके।
Also Read: Today Live Match Scorecard
फिलहाल तो ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है और बाबर अपनी ही टीम पर बोझ बनते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किस्मत का साथ चाहिए था और वो उन्हें मिला भी है लेकिन सेमीफाइनल से फाइनल में जाने के लिए उन्हें किस्मत के साथ-साथ खुद की भी मेहनत करनी होगी औऱ ऐसे में कप्तान बाबर को टी-20 में टेस्ट नहीं बल्कि टी-20 वाली बैटिंग ही करनी होगी।