बाबर आजम करेंगे अपनी चचेरी बहन से शादी, फैन बोला-पाकिस्तान में ऐसा होना पर्मानेंट

Updated: Wed, Jun 02 2021 22:12 IST
Image Source: Twitter

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम शादी करने वाले हैं। पाकिस्तानी न्यूज चैनल्स के मुताबिक बाबर आजम ने अपनी चचेरी बहन के साथ शादी करने का फैसला किया है। दोनों ही परिवारों में इस बात को लेकर सहमति भी बन गई है और खबरों की मानें तो अगले साल बाबर की शादी हो भी जाएगी।

इस खबर के सामने आते ही यूजर्स बाबर आजम को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कुछ यूजर्स पाकिस्तानी कप्तान को ट्रोल करते हुए तरह-तरह की बातें कर रहे हैं तो कुछ यूजर्स फनी मीम्स शेयर करते हुए बाबर को ट्रोल कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'दूसरी शादी अभी भी एक चीज है लेकिन चचेरी बहन से शादी पूरी तरह से अस्वीकार्य है। बाबर आजम से ये उम्मीद नहीं थी।'

एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'बाबर आजम ने की सगाई, कुछ उदास गाने सुझाएं। यार कजिन ही मिली थी ?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सब कुछ अस्थायी है लेकिन पाकिस्तान में चचेरे भाई के साथ शादी स्थायी है।' वहीं अन्य यूजर द्वारा भी कई मीम्स शेयर करते हुए बाबर आजम पर तंज कसे जा रहे हैं।

बता दें कि बाबर आजम ऐसे इकलौते खिलाड़ी नहीं हैं जो अपनी चचेरी बहन से शादी करने जा रहे हैं। इससे पहले पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने सगे मामा की बेटी नादिया के साथ शादी की थी। शाहिद और नादिया के 5 बेटियां हैं जिनके नाम अक्सा, अंशा, अजवा, असमारा और अरवा है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें