ईरानी ट्रॉफी में हनुमा विहारी की धमाकेदार शतकीय पारी, लगातार दो पारियों में जमाया शतक

Updated: Fri, Feb 15 2019 12:51 IST
Twitter

15 फरवरी। अक्षय कारनेवर (102) के पहले शतक और अक्षय वाडकर (73) के अर्धशतक की मदद से रणजी चैम्पियन विदर्भ ने शेष भारत एकादश के खिलाफ जारी ईरानी कप के तीसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में 425 रन का स्कोर बना लिया।

विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर जारी इस मैच में शेष भारत एकादश ने अपनी पहली पारी में 330 रन बनाए थे और इस तरह विदर्भ को पहली पारी के आधार पर 95 रन की बढ़त हासिल हुई थी।

उसके बाद शेष भारत ने अपनी दूसरी पारी में ये खबर लिखे जाने तक चौथे दिन लंच तक 2 विकेट पर 212 रन बना लिए हैं। शेष भारत के तरफ से एक बार फिर हनुमा विहारी कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं और 101 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं कप्तान रहाणे 74 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि हनुमा विहारी ने पहली पारी में भी शानदार शतक जमाते हुए 114 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें