खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन के खेल का खेल खत्म, साउथ अफ्रीकी टीम ने ली 118 रन की बढ़त

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

15 जनवरी, सेंचुरियन (CRICKETNMORE)। खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल जल्द खत्म हो गया। साउथ अफ्रीकी टीम 2 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं और भारत पर अबतक 118 रन की बढ़त बना ली है। स्कोरकार्ड

आपको बता दें कि मैच के बीच में एक बार बारिश ने बाधा डाली जिसके कारणै काफी विलंब के बाद मैच दोबारा शुरू हुई लेकिन फिर 5 ओवर के बाद खराब रोशनी के कारण मैच को रोक दिया गया। एबी डीविलियर्स 50 रन और डीन एल्गर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं।

 क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इससे पहले सेंचुरियन में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम की पहली पारी 307 रनों पर समाप्त कर दी। 

 क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

कप्तान विराट कोहली (153) की बेहतरीन शतकीय पारी के साथ भारत ने 307 रनों का स्कोर बनाया। भोजनकाल तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए थे। 

दूसरे सत्र में कोहली ने इशांत शर्मा (3) के साथ मिलकर टीम का स्कोर 306 तक पहुंचाया था, लेकिन मोर्केल ने शर्मा को मार्कराम के हाथों कैच आउट करा टीम का नौंवां विकेट भी गिराया। 

टीम के खाते में एक ही रन जुड़ पाया था कि बड़ा शॉट मारने के चक्कर में कोहली मोर्केल की ही गेंद पर डिविलियर्स के हाथों लपके गए। इसके साथ ही भारतीय टीम की पारी 307 रनों पर समाप्त हो गई। 

दक्षिण अफ्रीका के लिए मोर्ने मोर्केल ने चार विकेट लिए, वहीं वर्नोन फिलेंडर, केशव महाराज, कगीसो रबाडा लुंगी नगीदी को एक-एक सफलता मिली। भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें