तीसरी बार इस टीम ने करी ऐसी गलती की स्टार खिलाड़ी को किया गया एक मैच से बैन
18 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2017 से एक बड़ी खबर आ रही है। कराईकुड़ी कालई टीम के कप्तान सुब्रमण्यम बद्रीनाथ को एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
हुआ ये है कि लाइका कोवाई किंग्स के खिलाफ मैच में सुब्रमण्यम बद्रीनाथ की टीम कराईकुड़ी कालई ने धीमी ओवर रेट के साथ गेंदबाजी की थी जिसके बाद अंपायरों ने कराईकुड़ी कालई टीम के कप्तान सुब्रमण्यम बद्रीनाथ को सजा के रूप में एक मैच से बैन कर दिया है।
हालांकि इस सजा को सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने स्वीकार कर लिया है। आपको बता दें कि इस मैच में कराईकुड़ी कालई की टीम 4 विकेट से मैच हार गई थी जिसके बाद कराईकुड़ी कालई की टीम टीएनपीएल से बाहर गई है। ऐसे में कराईकुड़ी कालई टीम के कप्तान कराईकुड़ी कालई को इस सजा को अब अगले सीजन में बरकरार रखा जाएगा और एक मैच नहीं खेलेगें।
आपको बता दें कि इस सीजन में कराईकुड़ी कालई की टीम ने तीसरी बार स्लो ओवर रेट का चार्ज लगा है।
क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
तीसरी बार ऐसा होने से कप्तान सुब्रमण्यम बद्रीनाथ को 100 फीसदी मैच फी जुर्माना के तौर पर हर्जाना देना होगा तो वहीं प्लेयर्स पर 50 फीसजी जुर्माना लगा है।