WTC Final में David Bedingham के पैड में फंसी बॉल, हाथ से खुद निकाल कर दी.. हुआ हैंडलिंग द बॉल अपील ड्रामा; VIDEO

Updated: Fri, Jun 13 2025 00:50 IST
Image Source: X

लॉर्ड्स में WTC फाइनल 2025 के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच में एक पल ऐसा भी आया जिसने सबको चौंका दिया। डेविड बेडिंघम(David Bedingham) के पैड में गेंद फंस गई और उन्होंने खुद ही उसे निकालकर ज़मीन पर गिरा दिया। इसके बाद 'हैंडलिंग द बॉल' को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने अपील ठोक दी, लेकिन फैसला कुछ और ही निकला। अंपायरों की बातचीत और कमेंटेटरों की राय ने इस मोमेंट को और भी दिलचस्प बना दिया। मैदान पर भले मामला शांत हो गया हो, लेकिन बहस अब भी जारी है।

WTC फाइनल 2025 के दूसरे दिन लॉर्ड्स पर एक ऐसा लम्हा देखने को मिला, जो शायद क्रिकेट फैंस को लंबे वक्त तक याद रहेगा। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ डेविड बेडिंघम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाज़ी कर रहे थे और तभी ब्यू वेबस्टर की अंदर आती गेंद उनके बैट से लगकर सीधे पैड में जा फंसी।

बॉल के पैड में फंसने के बाद जब सब शांत था, तभी बेडिंघम ने खुद ही पैड में से गेंद निकाली और ज़मीन पर गिरा दी। ये देखकर ऑस्ट्रेलियाई फील्डर उस्मान ख्वाजा ने फौरन "हैंडलिंग द बॉल" के लिए अपील कर दी। एक पल के लिए सब चौंक गए, अंपायर, कमेंटेटर और यहां तक कि दर्शक भी।

VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ तुरंत अपने साथी अंपायर क्रिस गैफनी से चर्चा करने पहुंचे। स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी भी इस फैसले का इंतजार कर रहे थे। थोड़ी देर की बातचीत के बाद अंपायर ने "नॉट आउट" का इशारा कर दिया और विवाद यहीं खत्म हो गया कम से कम मैदान पर तो।

कमेंट्री बॉक्स से मैथ्यू हेडन ने स्थिति को साफ किया कि जब गेंद बल्लेबाज़ के कपड़ों या शरीर में फंस जाती है, तो वो बॉल डेड मानी जाती है। MCC के लॉ 20.1.1.4 के मुताबिक, ऐसा होने पर खेल अपने आप रुक जाता है। वहीं लॉ 37.3.1 के अनुसार अगर बल्लेबाज़ जानबूझकर कैच को रोकता है, तभी उसे आउट माना जाता है।

हालांकि सोशल मीडिया और एक्सपर्ट्स के बीच इस फैसले पर बहस छिड़ गई है। कुछ का मानना है कि बेडिंघम को आउट दिया जाना चाहिए था, तो कुछ अंपायर के फैसले से सहमत हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें