BAN vs IRE Test: लोर्कन टकर का शतक गया बेकार, बांग्लादेश ने आयरलैंड को टेस्ट मैच 7 विकेट से हराया

Updated: Fri, Apr 07 2023 16:10 IST
Image Source: Google

BAN vs IRE Test: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला गया एकलौता टेस्ट मैच बांग्लादेश ने मुकाबले के चौथे दिन 7 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। आयरलैंड ने अपनी दूसरी इनिंग में लोर्कन टकर (108) और एंडी मैकब्राइन (72) की शानदार पारियों के दम पर कुल 292 रन बनाकर बांग्लादेश के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे मेजबान टीम ने आसानी से प्राप्त कर लिया।

लोर्कन टकर का शतक गया बेकार: इस मैच में लोर्कन टकर ने अपनी टीम के लिए 162 गेंदों पर 14 चौके और 1 छक्का लगाकर शानदार 108 रन की पारी खेली थी। टकर अपनी इस इनिंग के दम पर ऐसे पहले आयरिश खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने विदेशी जमी पर आयरलैंड के खिलाड़ी के तौर पर पहला टेस्ट शतक जड़ा, लेकिन उनकी यह पारी भी आयरलैंड को जीत नहीं दिला सकी जिस वजह से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया।

तैजुल इस्लाम ने बरपाया कहर: बांग्लादेश गेंदबाज़ी तैजुल इस्लाम इस मैच में आयरिश टीम के बल्लेबाज़ के लिए काल साबित हुए। तैजुल ने आयरलैंड की पहली इनिंग में 28 ओवर किये जिसमें उन्होंने 58 रन खर्चते हुए 5 विकेट झटके। इतना ही नहीं जब तैजुल आयरलैंड की दूसरी इनिंग में भी गेंदबाज़ी करने आए तब भी उनकी आक्रमकता कम नहीं हुई और उन्होंने 90 रन देकर 4 विकेट अपने नाम कर लिये। यानी इस मैच में आयरलैंड के 9 विकेट एक अकेले तैजुल इस्लाम ने ही चटकाए।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

मैच का हाल: इस टेस्ट मैच में आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने पहली इनिंग में 214 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 369 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। आयरिश टीम ने अपनी दूसरी इनिंग में लोर्कन टकर के शतक के दम पर 292 रन बनाए जिसके बाद बांग्लादेश ने मैच के चौथे दिन 3 विकेट खोकर 138 रन बनाकर जीत हासिल की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें