BAN vs NZ 2nd Test: ग्लेन फिलिप्स ने ठोके 87 रन, तीसरे दिन न्यूजीलैंड की हुई ढाका टेस्ट में वापसी

Updated: Fri, Dec 08 2023 15:57 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है जहां खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल प्रभावित रहा। मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल की जोड़ी के साथ खेल को आगे बढ़ाना शुरू किया था जिसके बाद उन्होंने फिलिप्स की शानदार 87 रनों की पारी के दम पर एक बार फिर मैच में वापसी कर ली है। न्यूजीलैंड ने पहली इनिंग में 180 रन बनाए हैं।

फिलिप्स ने खेली अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी

ग्लेन फिलिप्स ने ढाका की बेहद मुश्किल पिच पर न्यूजीलैंड के लिए 72 गेंदों पर 87 रन ठोके हैं। यहां क्रिकेट फैंस को फिलिप्स ने टेस्ट में टी20 क्रिकेट दिखाया है। दरअसल, फिलिप्स ने बांग्लादेश के खिलाफ अटैकिंग बल्लेबाजी करके 120.83 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 गजब के छक्के भी मारे।

ये भी जान लीजिए कि ग्लेन फिलिप्स जब मैदान पर बैटिंग करने उतरे थे तब न्यूजीलैंड की टीम मुश्किलों में थी। उन्होंने 46 रनों के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिये थे। ऐसे में सभी को फिलिप्स से काफी उम्मीदें थी। फिलिप्स ने भी टीम को निराश नहीं किया और अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ 87 रनों की पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया।

मैच का हाल

आपको बता दें कि खराब रोशनी के कारण मुकाबले का तीसरा दिन प्रभावित रहा है। न्यूजीलैंड की टीम 180 रनों पर अपनी पहली इनिंग में ऑल आउट हुई। जिसके बाद बांग्लादेश ने भी अपनी दूसरी इनिंग में 38 रन जोड़कर अपने 2 विकेट गंवा दिये हैं। खेल के चौथे दिन जाकिर हसन (16) और मोमिनुल हक (0) खेल को आगे बढ़ाएंगे। 

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि बांग्लादेश ने अपनी पहली इनिंग में 172 रन बनाए थे और वह दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें