BAN vs WI: दूसरे टेस्ट से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण यह स्टार खिलाड़ी बाहर

Updated: Tue, Feb 09 2021 11:39 IST
Image Credit - Google

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। क्रिकबज के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

शाकिब को विंडीज के खिलाफ चटगांव में खेले गए पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बाईं जांघ में चोट लग गयी थी, जिसके बाद उनकी चोट की निगरानी रखी जा रही थी। लेकिन चोट से नहीं उबर पाने के कारण वह दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।

बीसीबी ने बयान जारी कर कहा, "शाकिब इस सप्ताह टीम के जैव सुरक्षा से बाहर आएंगे और फिट होने के लिए ढाका में बोर्ड के मेडिकल दल से अपनी चोट का इलाज कराएंगे।''

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच 11 फरवरी से शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। पहले टेस्ट में विंडीज ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें