VIDEO: डी विलियर्स दौड़े गोली की रफ्तार से, रास्ते में आ गए बुलेट ट्रेन से तेज सरफराज
Bangalore vs Punjab: पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में एबी डी विलियर्स 23 रन बनाने के बाद दुर्भाग्य से रन आउट हो गए। एबी डी विलियर्स की फिटनेस उम्र के इस पड़ाव पर भी कमाल की है और ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब डीविलियर्स रन आउट होते हैं। लेकिन, पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में डीविलियर्स समय रहते क्रीज तक नहीं पहुंच पाए और रन आउट हो गए।
यह वाक्या 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर घटा था। जब अर्शदीप की गेंद पर गोली की तरह तेज रफ्तार से शॉट मारते ही एबी डीविलियर्स रन चुराने के लिए दौड़ पड़ते हैं। लेकिन 30 गज के दायरे में फील्डिंग कर रहे सरफराज खान गोली से भी तेज निकले और पलक झपकते ही डंडा उड़ा दिया।
सरफराज खान का थ्रो सीधे स्टंप पर जाकर लगा तो खुद सरफराज को यकीन हुआ था कि एबी डीविलियर्स रन आउट हुए हैं। मामला करीब था जिसके चलते थर्डअंपायर को फैसला सुनाने के लिए कहा गया। थर्ड अंपायर ने एबी डीविलियर्स को रनआउट करार दिया। जिसके बाद कप्तान केएल राहुल के चेहरे पर खुशी देखते बनती थी।
वहीं अगर मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी की टीम ने पहले खेलते हुए ग्लेन मैक्सवेल के शानदार अर्धशतक की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए हैं। पंजाब के लिए मोहम्मद शमी और हेनरिक्स ने 3-3 विकेट झटके हैं।