जिम्बाब्वे टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम की हुई घोषणा, इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी

Updated: Thu, Mar 05 2020 21:12 IST
Twitter

5 मार्च,नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली दो टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए बांग्लादेश ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम की वापसी हुई है। 

मुश्फिकुर पाकिस्तान के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। सुरक्षा कारणों के चलते उन्होंने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था।   चोटिल होने के कारण नजमुल हसन को सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं खराब प्रदर्शन के चलते रूबेल हुसैन को बाहर का रास्ता दिखाया है। 

बांग्लादेश-जिम्बाब्वे के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 मार्च औऱ दूसरा 11 मार्च को खेला जाएगा। दोनों मुकाबले मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। 

जिम्बाब्वे टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम

महमूदुल्लाह (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, नईम शेख, लिट्टन दास, मुश्फिकुर रहीम, आफिफ हुसैन, सैफुद्दीन, महेदी हसन, अमीनुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, शफुल इस्लाम, अल-अमीन हुसैन, हसन महमूद, नसुम अहमद

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें