ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, शांतो करेंगे टीम की कप्तानी

Updated: Mon, Apr 29 2024 11:08 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन को भी वापस बुला लिया गया है। आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2024 पर ध्यान केंद्रित करते हुए, सैफुद्दीन के शामिल होने से टीम को मजबूती मिली है। सैफुद्दीन ने बांग्लादेश के लिए 34 टी-20I खेले हैं, जिनमें से आखिरी मैच अक्टूबर 2022 में आया था।

सैफुद्दीन लंबी चोट के बाद टीम में लौटे हैं और हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में उनके खिताब जीतने के अभियान में फॉर्च्यून बरिशाल के लिए खेले थे।इस टी-20 टीम में वनडे के सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन भी हैं, जिन्होंने अभी तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। इस सीरीज के शुरुआती मुकाबलों में शाकिब अल हसन नहीं खेलेंगे जिसके चलते नजमुल हुसैन शान्तो टीम की अगुवाई करेंगे लेकिन शाकिब के आखिरी कुछ मुकाबलों के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है।

नवंबर में संपन्न 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद, शाकिब ने उंगली की चोट के कारण ब्रेक लिया। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ चटोग्राम टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। बांग्लादेश जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले तीन टी-20 मैच 3, 5 और 7 मई को चट्टोग्राम में खेलेगा औऱ उसके बाद अंतिम दो टी-20 मैच 10 और 12 मई को ढाका में होंगे।

Also Read: Live Score

पहले तीन टी-20 के लिए बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिटन कुमार दास, तंजीद हसन, तौहीद हृदय, महमुदुल्लाह, जेकर अली अनिक, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, परवेज हुसैन इमोन, तनवीर इस्लाम, अफीफ हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें