मुशफिकुर रहीम भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में इतिहास रचने से 9 रन दूर, बांग्लादेश का कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया ये महारिकॉर्ड

Updated: Sun, Sep 15 2024 21:27 IST
Image Source: AFP

India vs Bangladesh 1st Test: बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) के पास 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। 

बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन

मुशफिकुर अगर इस मैच में 9 रन बना लेते हैं तो इंटनरेशऩल क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल इस मामले में पहले नंबर पर तमीम इकबाल हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 387 मैच की 448 पारियों में 15192 रन बनाए हैं।वहीं मुशफिकुर ने अभी तक खेले गए 463 मैच की 512 पारियों में 15184 रन बनाए हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन

मुशफिकुर अगर 108 रन बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले वह बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। उन्होंने अभी तक 90 टेस्ट की 166 पारियों में 39.01 की औसत से 5892 रन बनाए हैं। रनों के मामले में दूसरे नंबर पर तमीमल इकबाल हैं, जिनके नाम 70 टेस्ट की 134 पारियों में 5134 रन बनाए हैं। 

बता दें कि भारत के खिलाफ मुशफिकुर का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। दोनों टीमों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक 8 टेस्ट की 15 पारियों में 43.14 की औसत से 604 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान),शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, ताइजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन,खालिद अहमद।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें