टैक्टर की पारी पर भारी पड़ा शांतो का शतक, बांग्लादेश ने दूसरे वनडे में आयरलैंड को 3 विकेट से हराया

Updated: Sat, May 13 2023 10:44 IST
Image Source: Google

Ireland vs Bangladesh 2nd ODI: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (12 मई) को चेम्सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में आयरलैंड को 3 विकेट से हरा दिया। आयरलैंड ने तीन मैच सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है, पहला वनडे मैच बारिश के कारण बिना रिजल्ट के समाप्त हुआ था। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच रविवार (14 मई) को इस मैदान पर ही खेला जाएगा। 

 टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आय़रलैंड ने 45 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 319 रन बनाए। बता दें कि बारिश के कारण मुकाबला देरी से शुरू हुए था, जिसके चलते ओवरों की संख्या  कोघटाकर 45 ओवर प्रति पारी कर दिया गया था। 

हैरी टैक्टर ने शानदार शतक जड़ते हुए112 गेंदों में 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 140 रन की पारी खेली। जॉर्ज डॉकरेल के साथ मिलकर टैक्टर ने छठे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। डॉकरेट ने 47 गेदों में नाबाद 74 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने भी 42 रन बनाए।

बांग्लादेश के लिए हसन महमूद और शोरफुल इस्लाम ने दो-दो विकेट, वहीं एबादत हुसैन और ताइजुल इस्लाम ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।  

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही औऱ कप्तान तमीम इकबाल औऱ लिटन दास की ओपनिंग जोड़ी सस्ते में आउट हो गए। नजमुल हुसैन शांतों ने शाकिब अल हसन (26) के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रन और तौहीद हृदॉय के साथ चौथे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की। हृदॉय ने 58 गेंदों में 68 रन बनाए। लेकिन 25 रन के अंदर शांतो और हृदॉय दोनों आउट हो गए। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने 28 गेंदों में नाबाद 36 रन रन बनाकर आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत की दहलीज पार कराई।  

जीत के हीरो रहे शांतो ने 93 गेंदो में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 117 रन की धमाकेदार पारी खेली।

आयरलैंड के लिए जॉर्ज डॉकरेल औऱ कर्टिस कैम्फर ने 2-2 विकेट हासिल किए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें