संजय बांगर टीम इंडिया के बाद अब बन सकते हैं इस देश की क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी सलाहकार
18 मार्च,नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर को नेशनल टीम का बल्लेबाजी सलाहकार बनाने की कोशिश में लगा हुआ है, खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट के लिए। बीसीबी को उम्मीद है कि जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज से पहले बांगर उनके साथ जुड़ जाएं।
बीसीबी के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने बुधवार (18 मार्च) को मीडिया से बातचीत में कहा, “ हमनें बांगर से टेस्ट बैटिंग सलाहकार बनने की बात की है, लेकिन अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है। इस पद को लेकर कुछ और लोगों से भी हमारी बात चल रही है।”
बांगर 2014 से 2019 तक टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच रहे। साल 2016 में जिम्बाब्वे दौरा और 2017 के वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने अंतरिम हेड कोच की भूमिका भी निभाई। लेकिन वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई ने उनके कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाया औऱ उनकी जगह विक्रम राठौर टीम के नए बल्लेबाजी कोच बने।
खबरों के अनुसार बांग्लादेश बोर्ड बांगर के साथ जून 2020 से लेकर फरवरी 2021 तक यानी 110 दिन का करार करना चाहती है।