WI vs BAN:वेस्टइंडीज के हाथों दूसरे टी-20 में हार के बाद बांग्लादेश को एक और झटका, आईसीसी ने सुनाई ये सजा

Updated: Thu, Jul 07 2022 06:11 IST
Image Source: IANS

West Indies vs Bangladesh: डोमिनिका में दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए बांग्लादेश पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इस बारे में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को जानकारी दी। मैच रेफरी के आईसीसी एलीट पैनल के रिची रिचर्डसन ने रविवार को मैच के दौरान निर्धारित समय में गेंदबाजी ना करने पर बांग्लादेश को लक्ष्य से एक ओवर कम होने का फैसला सुनाया।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, "खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों को उनके प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जो आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहता है।

बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने अपराध के लिए दोषी ठहराया और प्रस्तावित मंजूरी को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी। मैदानी अंपायर लेस्ली रीफर जूनियर और निगेल डुगुइड, तीसरे अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट और चौथे अंपायर पैट्रिक गस्टर्ड ने आरोप लगाए थे।

तीन मैचों की टी-20 सीरीज में बांग्लादेश 0-1 से पीछे है। शनिवार को पहला टी-20 बारिश से धुल गया था। तीसरा और अंतिम टी-20 7 जुलाई को प्रोविडेंस स्टेडियम, गयाना में खेला जाएगा।


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें