बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में आयोजित होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेने से साफ़ इनकार कर दिया है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, BCB के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा है कि बांग्लादेश वर्ल्ड कप खेलना चाहता है, लेकिन मौजूदा हालात में भारत में नहीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बोर्ड इस मुद्दे पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से एक बार फिर संवाद करेगा और अपनी सुरक्षा संबंधी चिंताओं को सामने रखेगा।
बुलबुल ने ICC बोर्ड मीटिंग में लिए गए कुछ फैसलों को चौंकाने वाला बताया। उनका कहना है कि मुस्तफिज़ुर रहमान से जुड़ा विवाद कोई अलग घटना नहीं है, बल्कि ये एक बड़े मुद्दे का हिस्सा है। BCB अध्यक्ष के अनुसार, इस पूरे मामले में फैसले एकतरफा रहे और भारत ही मुख्य रूप से निर्णय लेने वाला पक्ष बना रहा। उन्होंने ये भी कहा कि बांग्लादेश इस मुद्दे पर पीछे हटने वाला नहीं है और ICC के साथ बातचीत जारी रखी जाएगी।
इससे पहले 21 जनवरी को ICC ने BCB को वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर अंतिम निर्णय लेने के लिए 24 घंटे का समय दिया था। बोर्ड मीटिंग के दौरान बांग्लादेश की ओर से मैचों का वेन्यू बदलने की मांग भी की गई थी, जिसे खारिज कर दिया गया। बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत के बजाय श्रीलंका में अपने मुकाबले कराने का सुझाव रखा था।
यदि बांग्लादेश आधिकारिक रूप से वर्ल्ड कप से हटता है, तो स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किए जाने की संभावना बढ़ जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ICC रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को मौका मिल सकता है, जैसा कि 2009 में जिम्बाब्वे के हटने के बाद हुआ था। वर्ल्ड कप से हटने का बांग्लादेश पर कई स्तरों पर असर पड़ेगा। ICC की T20 रैंकिंग में टीम को नुकसान होगा, क्योंकि अन्य टीमें अंक अर्जित करेंगी जबकि बांग्लादेश की रैंकिंग स्थिर रह जाएगी। इसका असर खिलाड़ियों की व्यक्तिगत रैंकिंग पर भी पड़ सकता है।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके अलावा, भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट संबंधों में भी तनाव आ सकता है। जिस तरह भारत ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं खेली है, उसी तरह भविष्य में भारत बांग्लादेश दौरे से इनकार कर सकता है। इतना ही नहीं, बांग्लादेशी खिलाड़ियों के IPL में खेलने पर भी प्रतिबंध लग सकता है, क्योंकि BCCI पहले से ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बैन लगाए हुए है। आर्थिक दृष्टि से भी BCB को बड़ा झटका लगेगा। वर्ल्ड कप से हटने पर बोर्ड को ICC से मिलने वाली लगभग 5 लाख अमेरिकी डॉलर की भागीदारी राशि नहीं मिलेगी। खिलाड़ियों को मैच फीस, इनामी राशि और प्रदर्शन आधारित भुगतान से भी हाथ धोना पड़ सकता है।