एयरपोर्ट पर रोने लगे टॉम करन, डेरिल मिचेल बोले- 'अब कभी नहीं जाऊंगा पाकिस्तान'
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालातों के बीच दोनों देशों की टी-20 लीग भी प्रभावित हुई जिसके चलते विदेशी खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। भारत-पाकिस्तान के बीच खराब हालातों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया जबकि पाकिस्तान में खराब हालातों के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को दुबई शिफ्ट किया गया जहां यूएई की सरकार ने भी इस टूर्नामेंट को होस्ट करने से मना कर दिया।
हालांकि, गनीमत ये रही कि विदेशी खिलाड़ी किसी तरह दुबई पहुंचने में सफल रहे और इस दौरान पाकिस्तान से दुबई तक के सफर में विदेशी खिलाड़ियों में डर का माहौल देखने को मिला। बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने खुलासा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच खराब माहौल के बीच वो और अन्य विदेशी खिलाड़ी दुबई पहुंचकर राहत महसूस कर रहे हैं।
रिशाद ने ये भी कहा कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने उनसे कहा कि वो कभी भी 'पाकिस्तान नहीं लौटेंगे', खासकर इन परिस्थितियों में, क्योंकि विदेशी खिलाड़ी काफी भयभीत थे। रिशाद ने क्रिकबज्ज के हवाले से कहा, "सैम बिलिंग्स, डेरिल मिचेल, कुशल परेरा, डेविड वीजे, टॉम करन जैसे विदेशी खिलाड़ी, सभी बहुत डरे हुए थे। दुबई में उतरते ही मिचेल ने मुझसे कहा कि वो फिर कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे, खासकर इस तरह के परिदृश्य में। कुल मिलाकर, वो सभी भयभीत थे।"
रिशाद ने ये भी बताया कि टॉम करन तो एयरपोर्ट पर ही रोने लगे थे। रिशाद ने बताया, "वो (टॉम करन) एयरपोर्ट गए, लेकिन उन्होंने सुना कि एयरपोर्ट बंद है। फिर वो एक छोटे बच्चे की तरह रोने लगे। ऐसे वक्त में उन्हें संभालने के लिए दो या तीन लोगों की ज़रूरत थी।"
Also Read: LIVE Cricket Score
रिशाद लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा थे और पेसर नाहिद राणा (पेशावर जाल्मी) के साथ, PSL 2025 में भाग लेने वाले दो बांग्लादेशी खिलाड़ी थे। पाकिस्तान लीग में सभी विदेशी खिलाड़ियों को यूएई ले जाया गया, जहां से उन्हें उनके अंतिम गंतव्यों के लिए कनेक्टिंग फ़्लाइट में बुक किया गया। रिशाद ने कहा, "अलहमदुलिल्लाह, हम एक संकट से उबरकर दुबई पहुंच गए हैं और अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। दुबई में उतरने के बाद जब हमने सुना कि हवाई अड्डे से उड़ान भरने के 20 मिनट बाद ही मिसाइल ने हवाई अड्डे पर हमला किया है। ये खबर डरावनी होने के साथ-साथ दुखद भी थी और अब दुबई पहुंचने के बाद हम राहत महसूस कर रहे हैं।"