बांग्लादेशी फैंस की घटिया हरकत, टेम्बा बावुमा की हाइट का उड़ाया मज़ाक

Updated: Thu, Oct 20 2022 14:29 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और फैंस कई बार ऐसी हरकतें कर देते हैं जिसके चलते पूरी दुनिया के सामने उन्हें अपमानित होना पड़ता है। ऐसा एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखने को मिला है और ऐसा लगता है कि बांग्लादेशी फैंस पुरानी घटनाओं से बिल्कुल भी सबक नहीं लेते हैं। मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर बांग्लादेशी फैंस ने अपनी हरकत से दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को आहत किया है। 

दरअसल, हुआ ये कि आज यानि 19 अक्तूबर को बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच वार्म-अप मैच खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से ये मैच रद्द हो गया। इस मैच को लेकर दोनों टीमों के फैंस में काफी उत्साह भी था लेकिन इस उत्साह में बांग्लादेशी फैंस दक्षिण अफ्रीका के कप्तान की हाइट का मज़ाक उड़ा बैठे।

इस मैच से पहले, अबू धाबी टी 10 लीग में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल बांग्ला टाइगर्स ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें शाकिब अल हसन और टेम्बा बावुमा एक-दूसरे के बगल में खड़े हैं, लेकिन बावुमा के सामने शाकिब को एक विशाल इंसान की तरह दिखाया गया और बावुमा को उनके सामने काफी छोटा दिखाया गया।

Also Read: Live Cricket Scorecard

इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया। नाराज प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हए यहां तक कह दिया कि अगर ये ऐसी हरकतें नहीं रोक सकते तो इन्हें क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें