मीरपुर, 29 अक्टूबर | बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को भी विकेटों का पतझड़ जारी रहा। इस बीच दूसरी पारी में तीन विकेट पर 152 रन बना चुकी मेजबान टीम ने इंग्लैंड पर 128 रनों की बढ़त ले ली है। धोनी ने कर दिया ऐलान, कोहली और सचिन में कौन है बेहतर..
मैच के पहले दिन जहां 13 विकेट गिरे, वहीं दूसरे दिन 10 विकेट गिरे। बांग्लादेश ने गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पहली पारी 244 रनों पर समेट दी। उसके बाद तमीम इकबाल (40), मोमिनुल हक (1) और महमुदुल्ला (47) के विकेट गंवाकर दूसरी पारी में 152 रन भी बना लिए।
महमुदुल्ला और इमरूल कायेस (नाबाद 59) ने लगातार दो विकेट गिरने के बाद तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी कर टीम को फिर से पटरी पर ला दिया था, लेकिन इसे महमुदुल्ला का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि वह दिन की आखिरी गेंद पर विकेट गंवा बैठे। पांचवें वनडे में किंग कोहली ने रचा इतिहास, बनाया ऐसा रिकॉर्ड
पदार्पण मैच खेल रहे जफर अंसारी ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। पहली पारी में एक भी विकेट नहीं ले सके अंसारी दूसरी पारी में अब तक दो विकेट ले चुके हैं।
इससे पहले, तीन विकेट पर 50 रन से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड के लिए जोए रूट (56) और मोइन अली (10) अपनी साझेदारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके। नाइट वाचमैन मोइन के रूप में मेहदी हसन मिराज ने दिन का पहला विकेट चटकाया।
बेन स्टोक्स अगले ही ओवर में खाता खोले बगैर ताइजुल इस्लाम का शिकार हो पवेलियन लौट गए। एक छोर संभालकर खड़े रूट ने इसके बाद जॉनी बेयरस्टो (24) के साथ 45 और अंसारी (13) के साथ 26 रनों की साझेदारियां निभाईं।
रूट भी अर्धशतक लगाने के बाद ज्यादा देर संघर्ष नहीं कर सके और ताइजुल की गेंद पर 144 के स्कोर पर पगबाधा करार दिए गए।
144 के स्कोर पर आठ विकेट गंवाकर इंग्लैंड की टीम भारी संकट में नजर आ रही थी, लेकिन नौवें विकेट के लिए क्रिस वोक्स (46) और आदिल राशिद (नाबाद 44) ने 99 रनों की साझेदारी कर टीम को पहली पारी के आधार पर बढ़त दिला दी।
करियर का दूसरा मैच खेल रहे मिराज ने हालांकि वोक्स को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया और पारी का अपना छठा शिकार बनाया। वोक्स 243 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड की पारी में एक ही रन जुड़ सका था कि अगले ही ओवर में ताइजुल ने स्टुअर्ट फिन शून्य के निजी योग पर पवेलियन की राह दिखा दी और इंग्लैंड की पहली पारी 244 रनों पर समेट दी। अमित मिश्रा ने किया कमाल, अपनी इस गेंद से न्यूजीलैंड बल्लेबाजों को नानी याद दिलाई
इंग्लैंड के लिए मोइन ने पांच विकेट चटकाए। वोक्स को तीन और स्टोक्स को दो विकेट मिले। इंग्लैंड दो मैचों की श्रृंखला में पहले ही 1-0 की बढ़त ले चुका है और 15 महीनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाली बांग्लादेश टीम ने उसे कड़ी टक्कर दी है।