IND-A Vs BAN-A: सिंपल रन-आउट चूक गए, इंडिया ने निकाल लिए 3 रन! बांग्लादेश की चूक से मैच गया सुपर ओवर में; VIDEO

Updated: Fri, Nov 21 2025 23:30 IST
Image Source: X

राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में इंडिया A और बांग्लादेश A के बीच रोमांच आख़िरी गेंद तक बना रहा। 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया A को अंतिम गेंद पर 4 रन चाहिए थे, लेकिन बांग्लादेश की मज़ेदार फील्डिंग गलती ने मैच को सुपर ओवर तक खींच दिया। हालांकि सुपर ओवर में इंडिया A की हालत खराब हो गई और दो गेंदों में ही दोनों विकेट गिर गए। बांग्लादेश A ने आसानी से 1 रन बनाकर फाइनल में जगह बना ली।

शुक्रवार (21 नवंबर) को दोहा के एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश A ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 194/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। उनकी ओर से हबीबुर रहमान(65 रन) सोहन ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी, जबकि आख़िरी ओवरों में एसएम महेरोब(48 रन, 18 गेंद) की तेज़ तर्रार बल्लेबाज़ी ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।

195 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया A की शुरुआत ठीक-ठाक रही, लेकिन बीच के ओवरों में रन बनाना मुश्किल हो गया। मैच आख़िरी ओवर में पहुंचा तो इंडिया A को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। ओवर की शुरुआत में आशुतोष शर्मा ने शानदार छक्का लगाकर मैच को रोमांचक मोड़ दे दिया। हालांकि आखिरी गेंद पर बांग्लादेश की एक बड़ी फील्डिंग गलती से इंडिया A को दो रन आसानी से मिल गए।

जी हाँ, आख़िरी गेंद पर टीम को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे। स्ट्राइक पर मौजूद हर्ष दुबे बड़ा शॉट खेलने में नाकाम रहे और सिर्फ एक रन ही ले पाए। यहीं से बांग्लादेश की सबसे बड़ी गलती शुरू हुई, फील्डर का थ्रो काफी कमजोर था। इसे देखते ही नेहल वढेरा और हर्ष दुबे ने झट से दूसरा रन लेने की कोशिश की और इसी दौरान कीपर ने रन-आउट का आसान मौका भी गंवा दिया। यही नहीं, ओवरथ्रो का फायदा उठाकर इंडिया A ने तीसरा रन भी निकाल दिया और मैच को सुपर ओवर तक खींच लिया।

VIDEO:

हालांकि, सुपर ओवर में इंडिया A का हाल बेहद खराब रहा। बांग्लादेश के रिपन मोंडोल ने सिर्फ दो गेंदों में कप्तान जितेश शर्मा और आशुतोष शर्मा को आउट कर दिया, और इंडिया A 0/2 पर सिमट गई। बांग्लादेश A को जीत के लिए केवल 1 रन चाहिए था, भारत के लिए सुपर ओवर में गेंदबाजी कर रहे सुयश शर्मा की वाइड गेंद से वो काम भी अपने ही आप हो गया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस जीत के साथ बांग्लादेश A फाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका सामना पाकिस्तान A और श्रीलंका A के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से रविवार (23 नवंबर) को होगा। वहीं इंडिया A का सफर सुपर ओवर की इस कड़वी हार के साथ खत्म हो गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें