BAN vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा, इस बल्लेबाज की हुई वापसी
Bangladesh vs Ireland Test 2025: आयरलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच सीरीज के लिए बांग्लादेश की 14 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। ओपनिंग बल्लेबाज महमूदुल हसन की टीम में वापसी हुई है। टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र के लिए इस चक्र के लिए नजमुल हुसैन शांतो को कप्तान चुने जाने के बाद बांग्लादेश की यह पहली टेस्ट सीरीज होगी।
हसन का इस फॉर्मेट में औसत 22.79 का है और उन्होंने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम में मौका नहीं मिला था। हालांकि हाल मे नेशनल क्रिकेट लीग में जड़े गए शतक के बाद उनकी टीम में वापसी हुई है।
जो टीम श्रीलंका के खिलाफ खेली थी, उसमें से नयीम हसन, महीदुल इस्लाम और अनामुल हक को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं, बाएं हाथ के स्पिनर हसन मुराद, जिन्होंने अभी तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है, उनकी जगह टीम में बरकरार है।
बांग्लादेश औऱ आयरलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 11 नवंबर से सिलहट में होगा और दूसरा और आखिरी टेस्ट 19 नवंबर के ढाका में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज होगी।
आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम
Also Read: LIVE Cricket Score
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, लिटन कुमार दास, जाकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, इबादत हुसैन चौधरी, हसन मुराद।