VIDEO : दसून शनाका को मिला करारा जवाब, बांग्लादेशी टीम डायरेक्टर ने कर दी बोलती बंद
आज यानि 1 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच एशिया कप का अहम मुकाबला खेला जाना है।। इस समय इन दोनों टीमों के लिए समीकरण बिल्कुल साफ है, जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो आगे जाएगी और जो भी टीम हारेगी वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच जुबानी जंग भी काफी तेज़ हो गई है।
बांग्लादेश के गेंदबाजी आक्रमण पर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका का हालिया बयान चर्चा का विषय बन गया है। बांग्लादेश के टीम निदेशक खालिद महमूद ने इस मुकाबले से पहले शनाका के बयान का अब एक शानदार जवाब दिया है। महमूद ने कहा है कि ये पता नहीं कि शनाका ने ये बयान क्यों दिया लेकिन इतना जरूर है कि श्रीलंका की टीम में कोई भी वर्ल्ड क्साल गेंदबाज़ नहीं है।
बांग्लादेश के टीम निदेशक खालिद महमूद ने कहा, “ये दासुन पर निर्भर करता है कि उसने ऐसा क्यों कहा या वो क्यों सोचता है कि हम (आसान प्रतिद्वंद्वी) हैं। हो सकता है कि अफगानिस्तान की टी20 टीम बेहतर हो, इसलिए उन्होंने ऐसा कहा। उन्होंने और भी बहुत सी बातें कही, उन्होंने कहा कि हमारे पास केवल 2 विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। मुझे श्रीलंका में तो कोई वर्ल्ड क्लास बॉलर नहीं दिखाई देता, कम से कम बांग्लादेश में दो तो हैं। हमारे पास कम से कम मुस्तफिजुर और शाकिब हैं, मुझे नहीं लगता कि उनके पास उनके जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं।”
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
महमूद से पहले शनाका ने ये बयान दिया था, “अफगानिस्तान के पास विश्व स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण है। हम जानते हैं कि फिज (मुस्तफिजुर रहमान) एक अच्छा गेंदबाज है। शाकिब विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। लेकिन उनके अलावा टीम में कोई विश्व स्तरीय गेंदबाज नहीं है। इसलिए अगर हम अफगानिस्तान से तुलना करें, तो बांग्लादेश एक आसान प्रतिद्वंद्वी है।”