20 सितंबर। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान असगर अफगान ने यहां जारी एशिया कप-2018 में अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे अपने दूसरे मैच में बांगलादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। स्कोरकार्ड
Advertisement
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान और बांग्लादेश दोनों ने ही इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैचों में जीत हासिल की थी। स्कोरकार्ड
Advertisement
ये खबर लिखे जाने तक अफगानिस्तान के 2 विकेट 54 रन पर गिर गए हैं। 16 ओवर का खेल खत्म हो गया है। अफगानिस्तान के लिए सबसे अच्छी ये बात है कि अभी तक मोहम्मद शहजाद जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
— Gentlemen's Game (@DRVcricket) September 20, 2018
गौरतलब है कि इस मैच के लिए अफगानिस्तान ने अपने अंतिम एकादश में एक बदलाव किया है। नजीबुल्लाह जादरान के स्थान पर टीम में शमिउल्लाह शेनवारी को शामिल किया गया है।