बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया, पांचवा टी-20 - भविष्यवाणी, फैंटेसी XI टिप्स और संभावित प्लेइंग XI

Updated: Sun, Aug 08 2021 13:54 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। इस सीरीज में अभी बांग्लादेश की टीम 3-1 से आगे है।

बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवा मैच: Match Details

  • दिनांक - सोमवार, 9 अगस्त, 2021
  • समय - शाम 5:30 बजे
  • स्थान - शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका

बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया, पांचवा मैच मैच प्रीव्यू:

ढाका की धीमी पिच पर दोनों ही टीमों के बल्लेबाजी करने में परेशानी हुई है। बांग्लादेश के लिए ओपनिंग बल्लेबाजों को कमाल करना होगा। मिडिल ऑर्डर में शाकिब अल हसन और कप्तान महमुदुल्लाह अच्छा कर रहे है। गेंदबाजी की बात करे तो अभी तक मुस्तफिजुर रहमान और शरीफुल इस्लाम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी काफी फिकी रही है और सबसे ज्यादा ओपनिंग बल्लेबाजों ने निराश किया है। मिशेल मार्श के अलावा कोई भी बल्लेबाज सही से खेल नहीं पा रहा है। ऑलराउंडर डेनियल क्रिश्चियन ने पिछले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।

गेंदबाजी की बात करे तो मिशेल स्वेपसन को चौथे टी-20 में कमाल की गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया Head To Head:

कुल मैच - 8
बांग्लादेश - 3
ऑस्ट्रेलिया - 5

बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया, पांचवा टी-20 संभावित प्लेइंग इलेवन -

बांग्लादेश - मोहम्मद नईम, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, शमीम हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, शरीफुल इस्लाम, नसुम अहमद

ऑस्ट्रेलिया - बेन मैकडरमोट, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), मिशेल मार्श, मोइसेस हेनरिक्स, एलेक्स कैरी, एश्टन टर्नर, डेनियल क्रिश्चियन, एश्टन एगर, एंड्रयू टाय, मिशेल स्वेपसन, जोश हेज़लवुड / मिशेल स्टार्क

बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया, 5वां टी-20 फेंटेसी इलेवन:

  • विकेटकीपर - नुरुल हसन
  • बल्लेबाज - बेन मैकडरमोट, मोइसेस हेनरिक्स
  • ऑलराउंडर- शाकिब अल हसन, अफिफ हुसैन, मेहदी हसन, मिशेल मार्श, डेनियल क्रिश्चियन
  • गेंदबाज- शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, मिशेल स्वेपसन
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें