BAN vs IRE 2nd T20I Prediction: बांग्लादेश बनाम आयरलैंड! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

Updated: Sat, Nov 29 2025 08:50 IST
BAN vs IRE 2nd T20I Match Prediction

Bangladesh vs Ireland 2nd T20I Match Prediction: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार, 29 नवंबर को चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 05:30 PM बजे से शुरू होगा।

गौरतलब है कि मौजूदा टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भी चटोग्राम के मैदान पर ही खेला गया था जिसे आयरिश टीम ने 182 रनों का लक्ष्य बचाते हुए 39 रनों से जीता। इसी के साथ उन्होंने सीरीज में बांग्लादेश पर 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में अब मेहमान टीम की निगाहें सीरीज का दूसरा मुकाबला भी जीतकर उसे सील करने पर टिकी होंगी, वहीं दूसरी तरफ मेजबान टीम बांग्लादेश यही चाहेगी कि वो आयरलैंड पर जीत हासिल करें और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ले आए।

BAN vs IRE 2nd T20I: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - शनिवार, 29 नवंबर 2025
समय - 05:30 PM IST
वेन्यू - जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटोग्राम

Zahur Ahmed Chowdhury Stadium, Chattogram Pitch Report

बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटोग्राम में खेला जाएगा जहां टॉस जीतने वाली टीम टी20 इंटरनेशनल में रन डिफेंड करना थोड़ा ज्यादा पसंत करती है। गौरतलब है कि इस मैदान पर अब तक कुल 34 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं जिसमें से 18 रन डिफेंड और 16 रन चेज़ करने वाली टीमों ने जीते। यहां टी20I में पहली इनिंग का औसत स्कोर 147 रन रहा है।

BAN vs IRE T20I Head To Head Record

कुल - 09
बांग्लादेश - 05
आयरलैंड - 03
बेनतीजा - 01

BAN vs IRE 2nd T20I : Where to Watch?

बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच होने वाले सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस OTT प्लेटफॉर्म FanCode ऐप पर इन्जॉय कर सकते हैं।

BAN vs IRE 2nd T20I: Player to Watch Out For

बांग्लादेश की टीम से तौहीद हिरदॉय, तंजीम हसन साकिब, और रिशद हुसैन स्टार प्लेयर्स हो सकते हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। वहीं बात करें आयरलैंड टीम की तो पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, और मार्क अडायर अपने प्रदर्शन से कमाल कर सकते हैं।

Bangladesh vs Ireland 2nd T20I Probable Playing XI

Bangladesh 2nd T20I Probable Playing XI: तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), सैम हसन, तौहीद हिरदॉय, जेकर अली, रिशद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।

Ireland 2nd T20I Probable Playing XI: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), टिम टेक्टर, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डोकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, मैथ्यू हम्फ्रीस, जोशुआ लिटिल।

Bangladesh vs Ireland Today's Match Prediction

बांग्लादेश की टीम टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतने के लिए फेवरेट रहेगी।

BAN vs IRE 2nd T20I Match Prediction, BAN vs IRE Pitch Report, Today's Match BAN vs IRE, BAN vs IRE Prediction, BAN vs IRE Predicted XIs, Cricket Tips, BAN vs IRE Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Bangladesh vs Ireland

Also Read: LIVE Cricket Score

Disclaimer: यह आर्टिकल लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें