BAN vs IRE 2nd Test: ढाका टेस्ट का तीसरा दिन रहा बल्लेबाज़ों के नाम, बने 323 रन और गिरे 6 विकेट; बांग्लादेश की पकड़ हुई मजबूत
BAN vs IRE 2nd Test: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां शुक्रवार, 21 नवंबर को मुकाबले का तीसरा दिन बल्लेबाज़ों के नाम रहा है। आलम ये रहा कि दिन के खेल के अंत तक कुल 323 रन बने और सिर्फ 6 विकेट गिरे।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि तीसरे दिन के खेल की शुरुआत आयरलैंड ने 98/5 के स्कोर से की थी जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली इनिंग में कुल 88.3 ओवर का सामना किया और 265 रन बनाए। आयरलैंड के लिए विकेटकीपर बैटर लोर्कन टकर ने सबसे बड़ी पारी खेली और 171 गेंदों पर 7 चौके ठोककर नाबाद 75 रन जोड़े। उनके अलावा स्टीफन डोहेनी ने 77 गेंदों पर 46 रन और जॉर्डन नील ने 83 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली।
बात करें अगर बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की तैजुल इस्लाम टीम के सबसे सफल खिलाड़ी रहे जिन्होंने 35.3 ओवर में 4 विकेट लिए। उनके अलावा खादिल अहमद और हसन मुराद ने 2-2 विकेट और मेहद हसन मिराज और इबाद हुसैन ने 1-1 विकेट लिया।
ढाका टेस्ट में दोनों टीमों की पहली इनिंग के बाद अब बांग्लादेश के पास 211 रनों की बढ़त थी, जिसे उन्होंने दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ एक विकेट खोकर 367 तक पहुंचा दिया। मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ों की जोड़ी महमूदुल हसन जॉय (91 गेंदों पर 60 रन) और शादमान इस्लाम (110 गेंदों पर नाबाद 69 रन) ने शतकीय साझेदारी की और पहले विकेट के लिए 187 गेंदों पर 119 रन जोड़े।
इस जोड़ी को आयरिश स्पिनर गेविन होए ने इनिंग के 32 ओवर की पहली गेंद पर महमूदुल हसन जॉय को LBW आउट करके तोड़ा। गेविन होए ही तीसरे दिन के खेल में एकमात्र सफल आयरिश गेंदबाज़ रहे। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक शादमान इस्लाम के साथ मोमिनुल हक ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 35 गेदों पर 37 रनों की साझेदारी की। इस तरह टीम का स्कोर 37 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 156 रनों तक पहुंचा। अब चौथे दिन के खेल की शुरुआत शादमान और मोमिनुल की जोड़ी करेगी। बांग्लादेश के पास 367 रनों की बड़ी बढ़त है।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
आयरलैंड (प्लेइंग XI): एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, कैड कारमाइकल, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, लोरकन टकर (विकेट कीपर), एंडी मैकब्राइन, स्टीफन डोहेनी, जॉर्डन नील, मैथ्यू हम्फ्रीज़, गेविन होए।
Also Read: LIVE Cricket Score
बांग्लादेश (प्लेइंग XI): महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, लिटन दास (विकेट कीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, हसन मुराद, खालिद अहमद।