VIDEO: 'मैच जल्दी खत्म करो, मुझे घर जाना है', स्टंपमाइक में रिकॉर्ड हुई विकेटकीपर की आवाज़

Updated: Tue, Aug 10 2021 10:48 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश ने सोमवार (9 अगस्त) को खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 60 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया। बांग्लादेश के 122 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 13.4 ओवरों में सिर्फ 62 रनों पर ऑलआउट हो गई।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी के अलावा बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हसन भी सुर्खियों में रहे। दरअसल, नुरुल हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो बांग्ला में बात करते हुए नजर आ रहे हैं और स्टंपमाइक में उनकी मज़ेदार आवाज़ रिकॉर्ड हो जाती है।

नुरुल इस वीडियो में शाकिब अल हसन से मैच जल्दी खत्म करने को कहते हुए नजर आ रहे हैं। 27 वर्षीय नुरुल ने बंगाली में बात की जिसका मोटे तौर पर अनुवाद है, “कृप्या मैच जल्दी खत्म करें। मुझे घर जाना है।"

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें, तो जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को कुल 3 रन के स्कोर पर डेनियल क्रिश्चियन के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे। कप्तान मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा 22 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया टीम के 9 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें