'मां आ रही हैं', दुर्गा पूजा की बधाई देने पर ट्रोल हुए लिटन दास

Updated: Wed, Sep 28 2022 15:52 IST
Cricket Image for Bangladeshi Batsman Liton Das Trolled After Sahre Goddess Durga Navaratri Image (Liton Das)

liton das religion: बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Liton Das) सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, हिंदू धर्म को मानने वाले क्रिकेटर लिटन दास ने नवरात्र के पावन अवसर पर माता की एक फोटो शेयर करते हुए शुभकामना दी थी। लिटन दास ने बांग्ला में फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'महालया की बधाई, मां आ रही है।'

दुर्गा पूजा की बधाई देने के लिए हो रहे हैं ट्रोल: लिटन दास का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कुछ कट्टरपंथी लोग उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए कहते हुए ट्रोल करने लगे। लिटन दास के पोस्ट पर कई यूजर्स ने भड़काऊ कमेंट किए हैं जो काफी गलत है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि सभी ने लिटन दास को दुर्गा पूजा की बधाई देने पर ट्रोल किया।

मोहम्मद शमी भी हो चुके हैं ट्रोल: कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जिन्होंने लिटन दास को दुर्गा पूजा की बधाई भी दी है। ऐसा पहली बार नहीं है कि कोई क्रिकेटर अपने धर्म की वजह से निशाने पर आया हो। इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी कट्टरपंथी लोगों ने जमकर ट्रोल किया था।

यह भी पढ़ें: 5 सबसे शरीफ क्रिकेटर, जिन्होंने कभी नहीं किया किसी से झगड़ा

शानदार रहा है इंटरनेशनल करियर: 27 साल के लिटन दास ने अब तक बांग्लादेश के लिए 35 टेस्ट, 57 वनडे और 55 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में लिटन दास के बल्ल से 2112 रन वनडे क्रिकेट में 1835 तो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लिटन दास ने 1119 रन बनाए हैं। लिटन दास के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 शतक भी दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें