कप्तान तमीम इकबाल ने बताए श्रीलंका को मात देने के दो बड़े कारण, मेजबान वनडे सीरीज में 2-0 से आगे

Updated: Wed, May 26 2021 21:26 IST
Image Source: Google

श्रीलंका को दूसरे वनडे में मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के बाद बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने कहा कि इस मुकाबले में टीम की गेंदबाजी और फील्डिंग बेहतर रही।

बांग्लादेश ने बारिश से बाधित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.1 ओवर में 246 रन बनाए जबकि श्रीलंका ने 40 ओवर में नौ विकेट पर 141 रन बनाए और उसे डकवर्थ लुइस नियम के तहत 103 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

तमीम ने कहा, "हम भाग्यशाली रहे कि हमने दो मैच जीते। हालांकि हम अभी तक पूरी तरह से बेहतर खेल नहीं खेले हैं। मध्य में हमने कई विकेट गंवाए और 200 रन बनाना भी कठिन लग रहा था। लेकिन महमूदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।"

उन्होंने कहा, "हमने जो लक्ष्य रखा वो अच्छा था लेकिन इस मैच में हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग अच्छी रही। लेकिन हमें अभी भी फील्डिंग पर ध्यान देना होगा और कैच पकड़ने होंगे। अगर हम ऐसा करने में सफल रहते हैं तब एक कप्तान के रूप में मैं खुश हो जाऊंगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें