CPL 2019: नाइट राइडर्स को हराकर फाइनल में पहुंची बारबाडोस, इस खिलाड़ी की तूफानी पारी गई बेकार

Updated: Fri, Oct 11 2019 11:17 IST
CPL Via Getty Images

11 अक्टूबर,नई दिल्ली। बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2019 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स को 12 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बारबाडोस रविवार को फाइनल मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम से भिड़ेगी, जो इस सीजन में एक भी मैच नहीं हारी है। 

 

बारबाडोस के 160 रनों के जवाब में नाइट राइडर्स की टीम 19.3 ओवरों में 148 रनों पर ही ढेर हो गई। 9 गेदों में नाबाद 24 रन और 14 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए एश्ले नर्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। जिसमें जॉनसन चार्ल्स ने सर्वाधिक 35 रन की पारी खेली। इंतब में रेमन रीफन और एश्ले नर्स ने नाबाद 24-24 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

नाइट राइडर्स के लिए अली खआन, खैरी पियरे और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम की शुरूआत खराब रही औऱ दोनों ओपनिंग बल्लेबाज सिर्फ 19 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम संभल नहीं सकी औऱ थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। सिकुग्गे प्रसन्ना ने 27 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया,लेकिन किसी भी खिलाड़ी ने उनका साथ नहीं निभाया। 

बारबाडोस के लिए हैरी गर्नी,हेडन वॉल्श,एश्ले नर्स और रेमन रीफर ने 2-2 विकेट,वहीं कप्तान जेसन होल्डर ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें