विजय माल्या से छिनेगा इस क्रिकेट टीम का मालिकाना हक,22 मई को होला नए मालिक का ऐलान

Updated: Thu, May 02 2019 01:54 IST
Twitter

बारबाडोस, 2 मई (CRICKETNMORE)| भारतीय व्यवसायी विजय माल्या के हाथों से कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम बारबाडोस ट्रीडेंट्स का मालिकाना हक जाएगा। लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेमियन ओ डोनोहोए ने कहा है कि टीम के मालिकाना हक को स्थानांतरित करने के लिए कई लोगों से बात चल रही है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम के नए मालिक के नाम का ऐलान 22 मई को लंदन में होने वाले प्लेयर ड्राफ्ट से पहले घोषित कर दिया जाएगा। 

माल्या के पास इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का मालिकाना हक भी था, लेकिन इस समय यह भारतीय व्यवसायी बैंक धोखाधाड़ी के चलते देश से भाग कर ग्रेट ब्रिटेन में पनाह लिए हुए हैं। 

डोनोहोए ने गुयान क्रोनिकल से बातचीत में कहा, "यह हमारे लिए सबसे बड़ा सिर दर्द है। लेकिन बारबाडोस से संबंधित यह मुद्दा अगले दो-तीन सप्ताह में सुलझा लिया जाएगा। हम इसके मालिकाना हक में बदलाव करेंगे। उम्मीद है कि अगले दो सप्ताह में हम ऐसा कर पाएंगे।" 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें