Rajasthan Royals ने CPL में खरीदी ये टीम, दो बार रह चुकी है चैंपियन

Updated: Fri, Jul 30 2021 18:49 IST
Image Source: Google

आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL)  टीम में बारबाडोस ट्राइडेंट्स (Barbados Tridents) में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। इसके बाद टीम का नाम बदलकर बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) कर दिया गया है। राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार (30 जुलाई) को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के जरिए इसकी घोषणा की।

राजस्थान तीसरी आईपीएल टीम है, जिसने सीपीएल में कोई टीम खरीदी है। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2015 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स ने 2020 में सेंट लूसिया जॉक्स की टीम को खरीदा था। 

बारबाडोस उन तीन टीमों में से एक है, जिसने दो बार सीपीएल का खिताब जीता है। पहली बार 2014 में कीरोन पोलार्ड और फिर 2019 में जेसन होल्डर की कप्तानी में बारबाडोस की टीम सीपीएळ चैंपियन बनी।  

सीपीएल 2021 में बारबाडोस की टीम अपना पहला मुकाबला 26 अगस्त को सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रिअट्स के खिलाफ खेलेगी। टीम की कमान जेसन होल्डर के हाथों में ही रहेगी। कुमार संगाकार राजस्थान की टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं और वह सीपीएल में बारबाडोस के साथ भी अहम जिम्मेदारी निभाएंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें